एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
Spread the love

एक सौ त्रिपन करोड़ की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हुए जारी

देहरादून। उत्तर प्रदेश(उत्तराखंड)गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ त्रिपन करोड़ उनतीस लाख(1532932822) की अचल व चल संपत्ति जिसमे लक्सरी वाहन में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया।

गैंग लीडर यशपाल तोमर

आदेश में संबंधित तहसीलदार हरिद्वार,दादरी,बड़ौत, लोनी व पूर्वी दिल्ली को प्रशासक किया गया नियुक्त
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स की विभिन्न टीम कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश,दिल्ली रवाना की गई
गैंग के अन्य सदस्य इस. टी. एफ.उत्तराखंड के रडार पर, शीघ्र होगा पूरे गैंग पर शिकंजा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *