यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बजट में 5 करोड़ रुपयों का प्रावधान, वित्त मंत्री बोले आत्मनिर्भर और गरीब कल्याण का बजट

यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बजट में 5 करोड़ रुपयों का प्रावधान, वित्त मंत्री बोले आत्मनिर्भर और गरीब कल्याण का बजट
Spread the love

देहरादून। धामी सरकार 2.0 का पहला बजट आज मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के पटल पर रखा। कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड (सामान नागरिकता कानून) के लिए सरकार गंभीर है। कानून को बनाने के लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कानून को प्रभावी बनाने के लिए बजट 2022त-23 में पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में महिलाओं और युवाओं पर विशेषतौर से फोकस किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर और गरीब कल्याण का बजट है। बजट को बनाने से पहले आमजन की राय भी ली गई थी। बागवानी, कृषि, बेरोजगारी, पलायन, सड़क, पेयजल आदि मुद्दों पर विशेषतौर से फोकस किया गया है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *