समाज कल्याण विभाग में 29 मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा
देहरादून। समाज कल्याण निदेशालय ने जिला समाज कल्याण कार्यालयों में तैनात मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के 29 कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। निदेशालय ने बुधवार शाम 4 कर्मचारियों को प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी और 25 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोशन देकर विभाग के अधीन संचालित आईटीआई, जिला कार्यालय और अन्य संस्थानों में भेजा है। निदेशक बीएल फिरमाल ने आदेश जारी करते हुए सभी से एक सप्ताह में नवीन कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग लेने को कहा है।
प्रधान सहायक सतपाल बत्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय ऊधमसिंह नगर से आईटीआई मालधनचौड़ नैनीताल, निरंकार मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ (संबद्ध चम्पावत) से चम्पावत, रामपाल सिंह मेहता को हल्द्वानी से ऊधमसिंह नगर व अनुराग साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर भेजकर प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन दिया गया है। वहीं, कनिष्ठ सहायक निर्मल कुमार को समाज कल्याण निदेशालय हल्द्वानी से जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधमसिंह नगर, संतोष कुमार को निदेशालय हल्द्वानी से अल्मोड़ा, राजेश प्रसाद डंगवाल को राजकीय प्रमाणित संस्था भिक्षुक गृह हरिद्वार से उत्तरकाशी, त्रिलोचन भट्ट को भिक्षुक गृह हरिद्वार से चमोली, वेद प्रकाश को राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह बागेश्वर से पिथौरागढ़, संजय जोशी को आईटीआई बागेश्वर से ऊधमसिंह नगर, हेमा आर्या को आईटीआई बागेश्वर से जिला समाज कल्याण कार्यालय बागेश्वर, विनोद कुमार को अल्मोड़ा से टिहरी, भगवती शर्मा व दीपक कुमार को आश्रम पद्धति विद्यालय दून से हरिद्वार, अतुल कुमार को हल्द्वानी निदेशालय से आईटीआई मालधनचौड़, कृष्णानंद पांडेय को पिथौरागढ़ से चम्पावत, राहुल गोसाई को आश्रम पद्धति विद्यालय सैकोट चमोली (संबद्ध जिला समाज कल्याण कार्यालय रुद्रप्रयाग) से हल्द्वानी निदेशालय, राहुल कुमार को दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी से हल्द्वानी निदेशालय,
तिरपन को उत्तरकाशी से हल्द्वानी निदेशालय, दीपिका को आवासीय विद्यालय मक्खनपुर हरिद्वार से हल्द्वानी निदेशालय, विजय लक्ष्मी को ऊधमसिंह नगर से पौड़ी, माया कन्नौजिया को देहरादून से टिहरी, भौनराम को राजकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतालघाट, दिनेश कुमार को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, धर्मानंद जोशी को आईटीआई मालधनचौड़ से बागेश्वर, कृष्णानंद सुतेड़ी को चम्पावत से आईटीआई बागेश्वर, राहुल कुमार को पिथौरागढ़ से नैनीताल, प्रियंका महर को हल्द्वानी निदेशालय (संबद्ध पिथौरागढ़) से अल्मोड़ा व आकाश श्रीवास्तव को टिहरी से उत्तरकाशी भेजकर वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोशन दिया गया है।