नासा ने गैर-सौरीय ग्रह वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का पता लगाया

नासा ने गैर-सौरीय ग्रह वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का पता लगाया
Spread the love

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन(नासा) को पहली बार सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह के वातावरण में कार्बन डाईऑक्साइड की मौजूदगी का स्पष्ट सबूत मिला है।
नासा की ओर से जारी बयान के मुताबिक गैस के विशालकाय ग्रह का 700 प्रकाश वर्ष दूर सूर्य जैसे तारे की परिक्रमा करने से ग्रह की संरचना और गठन में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

नासा ने कहा कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से कार्बन डाइऑक्साइड के संबंध में ऐसा पहली बार स्पष्ट सबूत मिला है। इस खोज से यह भी साफ होता है कि भविष्य में इस टेलीस्कोप से छोटे चट्टानी ग्रहों के पतले वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का पता लगाना और उसको मापना संभव हो सकता है।
बयान में कहा गया है कि इससे पहले हबल , स्पिट्जर अंतरिक्ष सहित कई दूरबीनों से ग्रह के वायुमंडल में जल वाष्प, सोडियम और पोटेशियम की मौजूदगी का पता चला था।
नासा ने कहा, ‘जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप’ की बहतरीन इन्फ्रारेड संवेदनशीलता से अब इस ग्रह पर भी कार्बन डाइऑक्साइड की पुष्टि हुई है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *