उत्तराखंड में मानसूनी बारिश बनी आफत, राज्य की 150 से ज्यादा सड़कें हुई बंद

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश बनी आफत, राज्य की 150 से ज्यादा सड़कें हुई बंद
Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने बढ़ाई आफत, राज्य की 150 से ज्यादा सड़कें बंद, मौसम विभाग ने आज भी चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है, राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानों तक जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है, इसकी वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है, नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, वहीं देहरादून की गुच्चूपानी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से 11 लोग नदी में फंस गये, जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी 11 लोगों की जान बचाई।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं, वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *