सूत्रों की माने तो सचिवालय में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब जल्द आयेगी फील्ड में तैनात अधिकारियों की बारी

सूत्रों की माने तो सचिवालय में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब जल्द आयेगी फील्ड में तैनात अधिकारियों की बारी
Spread the love

देहरादून। जनपदों में तैनात कुछ DM, पुलिस कप्तान, ASP’s और प्रशासनिक अधिकारी हो सकते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘गुगली’ से ‘आउट’, वंही लंबे समय से साइड लाइन हो रखे कुछ अधिकारी धामी राज में कर सकते हैं ‘बैटिंग’, उन्हें मिल सकती है फील्ड में पोस्टिंग।

21 वरिष्ठ IAS अधिकारियों और 1 आला आईपीएस(IPS) अधिकारी का मंगलवार रात ही हुआ है ट्रांसफर

धामी 2.0 में हुए पहले ट्रांसफर्स में 1996 बैच के तेजतर्रार, कर्मठ, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ADG अभिनव कुमार का बढ़ा है कद। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ADG अभिनव कुमार पर जताया है ज्यादा भरोसा। वंही अगर आईएएस(IAS) अधिकारियों की बात करें तो वरिष्ठ IAS अधिकारी ACS राधा रतूड़ी, मीनाक्षी सुंदरम और राधिका झा का कद बढ़ा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *