श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने टॉपरों को प्रदान किए गोल्ड मेडल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने टॉपरों को प्रदान किए गोल्ड मेडल
Spread the love

देहरादून।  श्रीदेव सुमन विवि का तृतीय दीक्षांत समारोह पैसलवीड इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोरमेशन टैक्नोलाजी में शुरू हुआ। इसमें कुलाधिपति राज्यपाल लेज(सेनि) गुरमीत सिंह व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने टॉपरों को गोल्ड मेडल व उपाधि प्रदान की। विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-2019, 2019-20 एवं 2020-21 में उत्तीर्ण हुए 44 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) से अंलकृत किया गया। इन तीन सत्रों 181 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए गए। इन सत्रों में स्नातक स्तर में (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। साथ-साथ, सत्र 2020-21 के स्नातकोत्तर स्तर (इतिहास, मानव विज्ञान व चित्रकला विषय में) पर सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार गोल्ड मेडल से राज्यपाल ने सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा आज नई लीडरशिप ने जन्म लिया है सभी नव भारत निर्माण में अपना सहयोग देंगे। भारत को विश्वगुरू होने से कोई नहीं रोक सकता है।

 दीक्षांत समारोह में डिग्री व गोल्ड मेडलों से विद्यार्थियों को अंलकृत किये जाने के बाद 2020-21 के 65 टापर्स विद्यार्थी, वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के स्नातक स्तर में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल और वर्ष 2020-21 के इतिहास, मानव विज्ञान एव चित्रकला विषय में स्नातकोत्तर स्तर में सर्वाेच्च प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को कैप्टेन शूरवीर सिंह पंवार गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान परीक्षा नियन्त्रक प्रो. एमएसएम रावत, कुलसचिव खेमराज भट्ट, प्रशासन प्रभारी सुनील नौटियाल मौजूद रहे। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा हम राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जा रहे हैं। टॉपर छात्रा अनुराधा ने कहा अपने सपनों पर भरोसा रखिए मेहनत करिए आपको अच्छा रिजल्ट जरूर मिलेगा।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *