चमोली पुलिस ने 70 नाली भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट

चमोली पुलिस ने 70 नाली भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट
Spread the love

चमोली। चमोली पुलिस ने 70 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को नष्ट कर दिया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि उर्गम क्षेत्र में अवैध भांग की खेती की जा रही है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें राजस्व पुलिस कर्मी भी शामिल थे। शनिवार को गठित पुलिस टीम ने उर्गम और आसपास के गांव खाबला, सलना, बड़गिंडा, देवग्राम में लगभग 70 नाली भूमि पर अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को भांग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी।

भविष्य में अवैध रूप से भां का उत्पादन करने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी। पुलिस ने ग्रामीणों को नशामुक्ति अभियान में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने और जहां कही भी क्षेत्र में भांग की खेती और जंगली भांग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करने व क्षेत्र के नवयुवकों को चरस एवं गांजे के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक विजय भारती, उप निरीक्षण विनोद सिंह (कोतवाली जोशीमठ), नवनीत भंडारी (एसओजी प्रभारी, राजस्व उपनिरीक्षक विजय सिंह, आरक्षी चन्दन नागरकोटी (एसओजी), आरक्षी मनमोहन भंडारी (एसओजी) और थाने के अन्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान शामिल रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *