स्वास्थ्य विभाग ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए लगाया स्वास्थ्य मेला

स्वास्थ्य विभाग ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए लगाया स्वास्थ्य मेला
Spread the love

आयुष्मान कार्ड के साथ ही आभा आईडी भी की जाएगी जनरेट

स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे पत्रकारों की स्वास्थ्य जाँच

निःशुल्क दवाईयों के साथ ही सभी जाँचे भी निःशुल्क

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि डॉ आर राजेश कुमार, सचिव, स्वास्थ्य के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य विभाग दिनांक 26 फरवरी (रविवार) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में निःशुल्क दवाई वितरण भी की जाएगी। परमार्श कराने वालों की अगर कोई पुरानी रिपोर्ट हो तो वह भी साथ लेकर आए। इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे, जिन्हें जिन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने है वे अपने साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ लाएं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। शिविर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कूपन सिस्टम लागू किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में परामर्शविशेषज्ञ नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ब्लड टेस्ट में 266 प्रकार की जांच की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण, विशिष्ठ अतिथि डाॅ. विनिता शाह, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखंड शासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय जैन के साथ ही दून मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सयाना मौजूद रहेंगे।

शिविर में आयुष्मान कार्ड के साथ ही आभा आईडी भी जनरेट की जा रही है। कृपया सदस्य अपने साथ आधार कार्ड साथ लेकर आए।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *