बद्रीनाथ जा रही 28 तीर्थयात्रियों से भरी बस दीवार से टकराई
देहरादून। गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पर एक बस दीवार से टकरा गई। बस चालक घटना के बाद बेहोश हो गया, जबकि वाहन में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निजी वाहन से वाहन चालक समेत अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास शनिवार को 28 तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दीवार से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में मिला। बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे थे।उन्होंने वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। बस में सवार यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि सभी राजस्थान से केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे। चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजने की व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर पहुंचे।