निकाय चुनाव में किसको मिलेगा जनता का आशीर्वाद
देहरादून। उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है। सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर के अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं । साथ ही जनता से वादे भी कर रहे हैं।
निकाय चुनाव को लेकर राजधानी देहरादून के वार्ड नंबर 48 की निवर्तमान पार्षद और bjp प्रत्याशी कमली भट्ट ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ काम किया है। सड़क से लेकर साफ , सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था अपनी क्षेत्र में की है। उन्होंने यह भी कहा की करोना के समय लोगों को बढ़-चढ़कर मदद किया है। साथ ही उन्होंने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके काम को देखते हुए जनता एक बार फिर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी।
कमली भट्ट, बीजेपी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 48।
उत्तराखंड के चुनाव में मुख्य मुकाबला bjp और कांग्रेस के बीच रहता है। वार्ड नंबर 48 की कांग्रेस की प्रत्याशी राधा नौटियाल ने निवर्तमान पार्षद पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी, सड़क ,साफ सफाई और बिजली की बहुत सारी समस्याएं है। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह सारी समस्याओं का निदान करेंगी।
राधा नौटियाल, वार्ड नंबर 48 कांग्रेस प्रत्याशी।