36वें नेशनल खेलों के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों की सूची हुई जारी

36वें नेशनल खेलों के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों की सूची हुई जारी
Spread the love

देहरादून। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुजरात में होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी राज्यों के एथलीटों की अंतिम सूची जारी की है। उत्तराखंड के बीस खिलाड़ियों के नाम इस सूची में शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को मौजूदा रैंकिंग के चलते राष्ट्रीय खेलों में जगह मिली है। गुजरात में आगामी 28 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक राष्ट्रीय खेल होने हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि उत्तराखंड से कुल 13 पुरूष व सात महिला खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। ये राज्य के लिए गर्व की बात है।

उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन को पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों का कोटा मिलने की भी उम्मीद है। इसके लिए फेडरेशन से प्रयास किए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओड़िसा, मध्य प्रदेश, झारखंड, हिमाचल, आंध्रा प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों से अधिक संख्या में उत्तराखंड के एथलीट राष्ट्रीय खेलों में जाएंगे। हरियाणा के सबसे अधिक 74 एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए पदक की उम्मीद है। एथलेटिक्स इवेंट में कुल 23 राज्यों के कुल 502 एथलीट जोर आजमाइश करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

ये खिलाड़ी जाएंगे गुजरात-

पुरुष- स्पर्धा
1.अन्नु कुमार 800 मीटर
2.एलएस पटेल 1500 मीटर
3.राकेश मंडल 5000 मीटर
4.मानसिंह 5000 व 10000 मीटर
5.मोहन सैनी 10000 मीटर
6.अनिकेत काला शॉट पुट
7.परमजीत 20 किमी रेस वॉक
8.सूरज पंवार 20 किमी रेस वॉक
9.अंशुल 20 किमी रेस वॉक
10.चंदन 35 किमी रेस वॉक
11.संदीप एस 35 किमी रेस वॉक

महिला
1.प्रीति मेहता 800 मीटर
2.अंकिता 1500 मीटर व 5000 मीटर
3.रेखा हेमर थ्रो
4.पायल 20 किमी व 35 किमी रेस वॉक
5.रेशमा पटेल 20 किमी रेस वॉक
6.मानसी 20 किमी रेस वॉक
प्रतिक्षा सूची-
1.राजेश कुमार 10000 मीटर
2.राजीव नम्बूरी 10000 मीटर
3.सोनिया 10000 मीटर

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *