द रेलवे मैन का ट्रेलर जारी, भोपाल गैस त्रासदी पर है वाईआरएफ की वेब सीरीज

द रेलवे मैन का ट्रेलर जारी, भोपाल गैस त्रासदी पर है वाईआरएफ की वेब सीरीज
Spread the love

यशराज फिल्म्स भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है जो इन दिनों अपनी स्पाई यूनिवर्स को लेकर खासी चर्चा पा रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस ने सिनेमा प्रेमियों को अब तक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब यह ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने कदम रख रहा है। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने पहली वेब सीरीज द रेलवे मैन बनाई है, जो भोपाल गैस त्रासदी पर है, जिसका आज ट्रेलर जारी किया है।

ट्रेलर पूरी तरह से किसी भव्य फिल्म का अहसास करता है। कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था। तब से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही थी। लोग इसके अपडेट को लेकर काफी उत्सुक दिखे। अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो झकझोर देने वाला है।

गौरतलब है कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल के एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिससे करीब 2000 लोगों की जान चली गई थी। लाखों कर्मचारी और शहरवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। द रेलवे मेन एक थ्रिलर सीरीज है। इसमें उन हीरो की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने जान दांव पर लगाकर लोगों की मदद की थी।
कह सकते हैं कि सीरीज में उन अनसंग हीरोज के बारे में दिखाया जाएगा जिनके किस्से अनसुने रह गए। इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर. माधवन जैसे कलाकार हैं। द रेलवे मेन के ट्रेलर में इन चारों एक्टर्स की छाप छोडऩे वाली परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *