हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली ये ट्रेनें 12 दिसंबर तक रहेंगी रद्द
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल (अनारक्षित) पांच से 12 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। जबकि कुछ ट्रेनों को हरिद्वार व कुछ को योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से चलाया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पांच से 12 दिसंबर तक प्री इंटर लाकिंग व इंटर लाकिंग के लिए ट्रैफिक ब्लाक किया गया है।]
जिसके तहत गाड़ी संख्या 04361-62 हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल और 04363-64 हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल पांच से 12 दिसंबर तक रद रहेंगी। जबकि 04360-59 ऋषिकेश-चंदौसी एक्सप्रेस ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक चलेगी। इसके अलावा ऋषिकेश-श्री गंगानगर, ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा व ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस का संचालन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। बताया कि 12 दिसंबर को चंदौसी ऋषिकेश एक्सप्रेस को दो घंटे की देरी और ऋषिकेश-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल को 30 मिनट की देरी से संचालित किया जाएगा। लखनऊ मंडल के पटरंगा, रौजगांव व रुदौली रेलखंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ मार्ग से संचालित होगी।