चौथी बार भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह को बधाई देने वालों का लगा तांता

चौथी बार भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह को बधाई देने वालों का लगा तांता
Spread the love

देहरादून। टिहरी संसदीय सीट से चौथी बार भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं।

अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, निवर्तमान मेयर सुनील गामा, पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर, संत समाज, गोरखा समुदाय, मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल , विभिन्न क्षेत्रों के ब्लॉक प्रमुख, बार एसोसिएशन देहरादून के नव नियुक्त पदाधिकारी, भाजयुमो पदाधिकारी आदि लोगों ने सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को बधाई दी।

इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत का विश्व का सिरमौर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। हम सबको मिलकर उनके प्रयासों की शक्ति बनना है। केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाएँ आम जनमानस के जीवन को सुखी एवं सरल बना रही हैं। हमें मोदी जी की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाना है। फिर कमल खिलाना है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *