फुकरे 3 के आगे पस्त हुई द वैक्सीन वॉर, जवान का ऐसा रहा हाल

फुकरे 3 के आगे पस्त हुई द वैक्सीन वॉर, जवान का ऐसा रहा हाल
Spread the love

सिनेमाघरों में इस हफ्ते विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर, फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 बढ़त बनाए हुए है।दूसरी और शाहरुख खान की फिल्म जवान का चौथे हफ्ते में भी टिकट खिडक़ी पर जलवा बरकरार है और यह बाकी सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है।आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

फुकरे फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त फुकरे 3 कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है, जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं।फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.32 करोड़ रुपये हो गया है।

नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म द वैक्सीन वॉर कोरोना वायरस के दौरान देश के वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन बनाने के सफर की कहानी बताती है।12 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 85 लाख रुपये के साथ पहले दिन शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को भी फिल्म ने 85 लाख रुपये ही कमाए हैं और अब इसकी कमाई 1.70 करोड़ रुपये हो गई है।

कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 ने भी इसी हफ्ते सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा है।हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 8.25 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये कमाए और अब इसकी कुम कमाई 12.75 करोड़ रुपये हो गई है।

शाहरुख की फिल्म जवान का खुमार रिलीज के बाद से ही दर्शकों के सिर चढक़र बोल रहा है।फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 5.13 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कारोबार 587.03 करोड़ रुपये हो गया है।अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त की उम्मीद की जा रही है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *