सस्पेंस खत्म- मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे डॉ. मोहन यादव

सस्पेंस खत्म- मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे डॉ. मोहन यादव
Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है। अगले पांच साल के लिए डॉ. मोहन यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री होंगे। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा।

बता दें भाजपा ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखी है। वहीं इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही है। इस बार के चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर किसी को पेश नहीं किया था। एक तरह से पूरा प्रचार अभियान प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर टिका था।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *