बीड़ी को लेकर हुए झगड़े में साथी की चाकू मारकर की हत्या, मामला दर्जकर आरोपी को किया गिरफ्तार
पंजाब। नवांशहर में शराब पीते समय बीड़ी को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपने साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी राजू वहीं बैठा रहा। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव नानोवाल निवासी मुकेश कुमार अपने साथ खेतों में काम करने वाले पश्चिम बंगाल निवासी राजू व एक अन्य दोस्त के साथ शराब पी रहा था।
इस दौरान किसी बात को लेकर मुकेश व राजू में झगड़ा हो गया। तीसरे दोस्त के कमरे से बाहर जाते ही राजू ने मुकेश पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी गुरदीप ने बताया कि जब वे अंदर आए तो पाया कि राजू ने मुकेश के सीने में चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद जब तक मुकेश को अस्पताल ले जाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने राजू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गुरदीप के अनुसार दोनों में झगड़ा बीड़ी को लेकर हुआ था।