अवैध पशु कटान के आरोप में यूपी के चार लोग दून में गिरफ्तार, तीन फरार

अवैध पशु कटान के आरोप में यूपी के चार लोग दून में गिरफ्तार, तीन फरार
Spread the love

बरामद छह जीवित पशु कांजी हाउस भेजे, दो सौ किलो अवैध मांस बरामद

देहरादून। स्थानीय मुस्लिम कालोनी में एक दुकान में छापेमारी की कार्रवाई में 200 किलो कटे पशु मांस व 6 जीवित पशुओं को बरामद किया गया। मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तीन लोग फरार हो गए। इनके कब्जे से माँस काटने में प्रयुक्त औजार बरामद किये गये। गिरफ्तार चारों लोग सहारनपुर व बिजनौर जिले के निवासी हैं। इन चारों को देहरादून बुलाने वाले तीन लोग फरार हो गए।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि पशु आवेश कुरैशी तथा सुल्तान के हैं । उनके कहने पर ही पिछले एक हफ्ते से यहाँ पर अवैध पशु कटान का कार्य कर रहे हैं। आवेश व सुल्तान ने कहा था कि उनके पास पशु कटान का लाइसेंस है। और अनीस उर्फ बिल्लू ने अपनी दुकान दी थी। आवेश, सुल्तान व अनीस फरार हो गए।

पकडे गये चारों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 429 भादवि ,धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम तथा धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से बरामद 6 जीवित पशओं को सरकारी कांजी हाउस भिजवाया गया। बरामद कटे हुये मांस में से परीक्षण हेतु नमूना मांस लेकर शेष मांस को विधि अनुसार नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अवैध पशु कटान, पशु क्रूरता, गौकशी जैसे अपराध को किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त

1-अब्दुला पुत्र सुलेमान निवासी नई बस्ती पठापुरा थाना नजीवाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
2-बिलाल कुरैशी पुत्र महेबुब निवासी ग्राम भागुवाला थाना,मंडावली, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
3-अजीम पुत्र मौ0 नौशाद निवासी गली नम्बर 20 पीरवाली गली थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
4-अली कुरैशी पुत्र कलीम कुरैशी निवासी डोली खाला थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष

वांछित अभियुक्त

1-आवेश कुरैशी पुत्र नामलूम निवासी डोली खास कुरैशी मौहल्ला जिला सहारनपुर, उ0प्र0
2-सुल्तान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी नई बस्ती पठानपुरा निकट शैफी स्कूल नजीवाबाद, बिजनौर, उ0प्र0
3- अनीस उर्फ बिल्लू पुत्र हनीफ निवासी मुस्लिम काँलोनी कोतवाली नगर, देहरादून,

बरामदगी :
1-200 किलो ग्राम कटा हुआ मांस
2- 06 जीवित पशु
3- 02 अदद अवैध चाकू
4- 02 अदद अवैध चापड
5- 01 अदद पिकअप वाहन UP13AT6941

पुलिस टीम :-

कोतवाली नगर
1- प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द गुसांई कोतवाली नगर देहरादून
2- वरिष्ठ उ0नि0 प्रदीप रावत कोतवाली नगर देहरादून
3- उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर, कोतवाली नगर देहरादून
4- उ0नि0 मोहन सिंह नेगी
5- का0 371 जाति राम
6- का0 654 मोहन राम

एस0ओ0जी0 टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट एसओजी देहरादून
2- उ0नि0 हर्ष अरोडा
3- हे0का0 किरन
4- हे0का0 नरेन्द्र
5- का0 ललित
6- का0 पंकज
7- का0 देवेन्द्र
8- का0 आशीष शर्मा
9- का0 अमित

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *