चमोली पुलिस ने 1,31910 रुपये की अवैध शराब के साथ किया एक आरोपी गिरफ्तार

चमोली पुलिस ने 1,31910 रुपये की अवैध शराब के साथ किया एक आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

चमोली। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे  के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “नशामुक्त चमोली” अभियान के तहत 07अगस्त को कोतवाली जोशीमठ से पुलिस बल को क्षेत्र में गस्त के दौरान उप निरीक्षक विनोद सिंह रावत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि औली क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन गोदाम में अवैध शराब है।

इस सूचना पर पुलिस टीम व सीएमपी जोशीमठ की संयुक्त टीम द्वारा क्लिफटॉप जाने वाले रास्ते पर बने कंस्ट्रक्शन गोदाम से 22 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी जनकपुरी दिल्ली को समय 20:30 बजे मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मुकदमा अपराध संख्या 22/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया, आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम– उमेश कुमार पुत्र काली चरण निवासी जनकपुरी वेस्ट सागरपुर सिटी थाना जनकपुरी दिल्ली उम्र- 36 वर्ष

माल का विवरण– 22 पेटी कुल 261 बोतल
8PM व्हिस्की 12 पेटी जिसमें से 11 पेटी पूरी व 01 पेटी में 09 बोतल कुल 141 बोतल
व्हाइट एंड ब्ल्यू व्हिस्की की 10 पेटी कुल 120 बोतल

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *