जमीन के बंटवारे पर खून हुआ सवार, मां- बेटे और चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

जमीन के बंटवारे पर खून हुआ सवार, मां- बेटे और चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
Spread the love

लखनऊ। भूमि विवाद में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। मृतकों में एक महिला शामिल है। हत्या का आरोप मृतक महिला के सगे चाचा पर लगा है। एक परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार शाम परिवार के कुछ लोग असलहे लेकर पहुंच गए और जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के ही सदस्यों से झगड़ा करने लगे। दोनों ओर से बातचीत इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बांका से भी प्रहार किए गए। गोलियों की तबड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। फरहीन (35) का सगे चाचा लल्लन से जमीन को लेकर विवाद था।

उक्त मामले में शुक्रवार को दोनों पक्ष जमीन की पैमाइश के लिए जुटे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि लल्लन पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली मुनीर (55), उनके बेटे हंजाल (16), फरहीन और उनके पति फरीद को लगी। लल्लन खां पैमाइश का वाद वापस लेने को कहता है। जिसपर मुनीर ऐतराज जताता है। इसपर दोनों में करीब 15-20 मिनट तक विवाद होता है, धक्का मुक्की होती है। शोर शराबा सुनकर मेरी पत्नी फरहीन फर्रो (40), और बेटा अंजला (15) घर से बाहर आ जाते हैं और बीच बचाव करने लगते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *