बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने समस्त देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी
हिमाचल। प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत ने समस्त देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कंगना रनौत ने कहा की भगवान महावीर का जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म:’ तथा ‘जियो और जीने दो’ के आदर्शों के माध्यम से मानवता को नई राह दिखाई।
सत्य, अहिंसा और त्याग पर आधारित भगवान महावीर का तपस्वी जीवन व उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं।