जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य बैठक
देहरादून। आज रेस कोर्स स्थित एक वेडिंग पॉइंट में डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून की 80 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में प्रतिनिधियों की ओर से कई प्रस्ताव दिए गए। बैंक अध्यक्ष अमित चौहान का कहना है कि डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को मजबूती देने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पास किया गया है।
उन्होंने कहा कि बैठक में डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। अध्यक्ष का कहना है कि कोऑपरेटिव चुनाव समय पर कराए जाने को लेकर आम सभा के माध्यम से राज्य सरकार, रजिस्ट्रार को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।