चमोली के निजमुला घाटी के पास हुई दुर्घटना, दो लोगों की मौत नौ लोग हुए घायल
देहरादून। चमोली जिले के निजमुला घाटी के इराणी गांव के लोग केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चर चलाने को निकले थे जिस दौरान इन लोगों का वाहन गांव की कुछ ही दूरी पर दुर्घनाग्रस्त हो गया। जिसमें कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर समेत नौ लोग घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती करवाया गया है और जो गंभीर रुप से घायल दो युवक हैं उनकों हायह सेंटर में रैफर कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा के दौरान यहां के स्थानीय गांव के लोग काफी बड़ी संख्या में घोड़े व खच्चर चलाने को केदारनाथ जाते हैं जिनमें से पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ पैदल केदारनाथ को निकले थे और इनके साथ के करीब 10 लोग एक मैक्स में सवार होकर पैदल आ रहे लोगों के लिए खाने पीने व्यवस्था करने गाड़ी में निकले थे और तभी अचानक कुछ दूर चलते ही मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
जिसके बाद वाहन गिरने की आवाज सुनने से मौके पर वहां आस पास के लोग व घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पाल पहुंचाया।